रामपुर,20 जुलाई
रामपुर पुलिस ने एक महिला व युवक से 87.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब रामपुर पुलिस भद्राश में नाका लगाकर थी उसी समय यह दोनों पुलिस को देखकर घबरा गए तभी पुलिस द्वारा इनकी तलाशी ली गई। तभी 87.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। दोनों की पहचान मनीष पुत्र (22) चंद्रपाल ग्राम छोटा बागड़ मटोर-26 तहसील मटोर जिला कैथल हरियाणा, योगिता देवी (29) पुत्री संज्ञा दोरजे वीपीओ बारंग तहसील कल्पा जिला किन्नौर की रहने वाली है। वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।