रामपुर बुशहर, 20 अप्रैल
शिमला से रामपुर आ रही एक पीकप बिथल चौक में सब्जी की जीप राष्ट्रीय राजमार्ग 5 से अचानक नीचे गीर गई ! पीकप में स्वार 3 लोग थे जिन्हें उपचार के लिए रामपुर हॉस्पिटल स्थानीय लोगों की सहायता से भेजा गए हैं!
जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि जब एचपी 06 बी 3273 शिमला से रामपुर की और आ रही थी उसी समय यह हादसा पेश आया! यह हादसा लगभग 6 बजे के करीब हुआ है!
जिसमें स्वार तीन लोग थे और सब्जी से भरी थी! उन्होंने बताया कि सब्जियां सारी गाड़ी से गीर गई! स्वार तीन लोगों को गाड़ी से निकाल कर उपचार के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है!
वही इस दौरान यह जानकारी प्राप्त अभी तक नहीं हो पाई है कि इसमें सवार तीन लोग कौन थे और कहां के रहने वाले थे जिसका पता लगाया जा रहा है और पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है!