हिमाचल के बद्दी में 25 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक को डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मौत के बाद युवक की लाश को सड़क के किनारे ही ठिकाने लगा दिया गया।हत्याकांड में पुलिस एक संदिग्ध से पछताछ भी कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आखिरी बार मृतक के साथ इसी संदिग्ध को देखा गया था। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन चंद घंटों में ही पुलिस ने मृतक की शिनाख्त बद्दी के घरेड के रहने वाले महेंद्र सिंह पुत्र धनीराम के तौर पर की। शव कोपोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।