हमीरपुर, 4 अप्रैल
भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पेपर लीक प्रकरण में आयोग के कर्ताधर्ता रहे पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को आखिरकार विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को हमीरपुर में ही गिरफ्तार किया गया है. जिसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मेडिकल करवाने के लिए ले जाए जा रहा है. आरोपी को बुधवार को हमीरपुर में अदालत में पेश किया जाएगा. जितेंद्र कंवर से विजिलेंस की टीम पिछले कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी. अधिकारी के गिरफ्तारी के प्रयास कई दिनों से लगाए जा रहे थे. सरकार की तरफ से पूर्व सचिव के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी 1 मार्च को प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई थी. जिसके बाद अधिकारी को पेपर लीक प्रकरण में जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट पोस्ट कोड 965 मामले में दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया था.