रामपुर बुशहर,4 दिसम्बर
झाकड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक “हिंट एंड रन की घटना सामने आई है, जिसमें 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस चालक को पकड़ने में सफल रहे।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार रात लगभग साढ़े 7 बजे घटी।उसके बाद पुलिस थाना झाकड़ी को सूचित किया गया की रत्नपुर में एक व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया है। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और घाय अवस्था में हरदयाल चौहान पुत्र बांकी राम निवासी ग्राम शाह डाकघर धार गौरा तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश आयु 75 वर्ष को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसका पता उस समय नहीं चला और मौके से भाग गया। जिसमें उक्त व्यक्ति को चोटें आई और उसे इलाज के लिए एमजीएमएससी खनेरी ले जाया गया।
जहां डॉक्टर ने उन्हें हरदयाल को मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग के शरीर पर गंभीर चोटें थीं, जिससे उनकी जान चली गई। पुलिस ने घटना के बाद ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने की है। इस इस मामले में पता लगा दिया गया है । मामले में जांच जारी है।