नालागढ़, 20 जनवरी
नालागढ़ उपमंडल में विजीलैंस ने एक पटवारी को 6 हजार रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों दबोचा है। डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार की अगुवाई में कार्रवाई की गई। आरोपी की पहचान ग्राम पंचायत किरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल के रूप में हुई। डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार ने बताया कि पटवारी द्वारा इंतकाल के बाद मुख्तारनामा के नाम पर 6 हजार रुपये की रिश्वत मांग की गई थी। जब पीडित हरविंदर पिुत्र राजकुमार किरपालपुर पटवार सर्कल में पहुंचा और पटवारी चमन लाल को 6 हजार रिश्वत के दिए तो विजिलेंस ने रंगे हाथों पटवारी को गिरफ़्तार कर लिया। डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार ने बताया कि गिर$फतार आरोपी से पूछताछ जारी है ।