रामपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में निशुल्क क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर हुआ शुरू, एसडीएम रामपुर ने किया शुभारंभ
विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा क्षार सूत्र पद्धति से मरीजों का इलाज
रामपुर बुशहर, 10 अक्तूबर मीनाक्षी
राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा
आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में आज से निशुल्क क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर शुरू हो चुका है! इसका शुभारंभ एसडीएम रामपुर निशांत तोमर द्वारा किया गया इस दौरान अन्य चिकित्सक भी मौजूद! यह शिविर तीन दिवसीय रहेंगा! इस दौरान यहाँ पर बावासीर, भगन्दर, फिशर, गुदा रोग की जांच विशेषज्ञ शल्य चिकित्सको द्वारा क्षार सूत्र पद्धति से की जाएगी।
यह शिविर आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामपुर बुशैहर में आयोजित किया जा रहा है! इस दौरान कुलवन्त सिंह राजीव गांधी स्नात्तकोर आयुर्वेदिक हाविद्यालय पपरोला, डा० जसवन्त सिंह राजीव गांधी स्नात्तकोर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला, डा० शंकर नेगी राजकीय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शिमला के विशेषज्ञ द्वारा यहाँ पर मरीजों का इलाज किया जाएगा!
वही
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया की आयुर्वेदिक में स्वास्थ्य शिविर चल रहा है इसका लोग अधिक से अधिक लाभ उठाएं ! उन्होंने बताया कि घर द्वार पर आयुर्वेदिक विभाग द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए यह बेहतरीन पहल की है इसका यहां के लोगों को लाभ लेना चाहिए ! वही इस दौरान एसडीएम ने डॉक्टरों की टीम को भी शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई है कि यहां पर आने वाले मरीजों का बेहतरीन इलाज करेंगे!
वहीं इस दौरान जिला अधिकारी आयुष पवन जैरथ ने बताया कि आयुर्वेदिक विभाग द्वारा रामपुर में यह तीन दिवसीय शिविर लगाया गया है! उनका उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर सुविधा मिल सके ताकि लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए बाहरी राज्य का रुख ना करना पड़े ! इसी उदेश्य से यह शिविर यहां पर आयोजित किया गया और इसी शिविर में यहाँ पर लोग आकर लाभ उठाएं! वहीं इस दौरान उपमंडलीय चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रदीप, डाक्टर सुमेश कटोच व अन्य भी मौजूद रहे!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : एसडीएम रामपुर व डाक्टर शिविर का शुभारंभ के दौरान!