रामपुर के बदराश में जेडी एग्रो की दुकान में चोरी का मामला आया सामने, लगभग 10 लाख का सामान किया चोरी 

रामपुर के बदराश में जेडी एग्रो की दुकान में चोरी का मामला आया सामने, लगभग 10 लाख का सामान किया चोरी 

रामपुर में देखने को मिल रही लगातार चोरी की वारदातें, क्षेत्र के लोग सहमें

रामपुर बुशहर, 13 फरवरी मीनाक्षी

रामपुर व आसपास के क्षेत्र में आए दिन लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला रामपुर के भदराश में पेश तहसील रामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दत्तनगर के बदराश  में सामने आया है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बदराश में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते पद्म जोशी के भवन में चल रही दुकान  जेडी एग्रो में चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया  है। जब  मकान मालिक पदम जोशी जब सुबह सम्बन्धित शेट्टर के पास गए तो लॉक टूटे देखकर तुरंत दुकान के मालिक और पुलिस को सूचना दी।

दुकान के मालिक  लोकेश शर्मा के पहुंचने पर पता चला कि  दुकान में लगे कैमरों, चैन सौ , ग्राफ्टिंग उपकरण,  प्रुनर और इंजन आयल सहित लगभग 10 लाख तक के सामान की चोरी हुई है। मकान मालिक के अनुसार 2:30 या 3 बजे के करीब उन्हें कुछ आवाज का आभास हुआ था। उन्होंने बताया कि इस बारे में रामपुर पुलिस को सूचना दी गई है और  पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं बता दें कि हाल ही में रामपुर शिव मंदिर में भी चोरी का मामला कुछ दी पहले सामने आया था। उसका भी अभी तक कोई पता पुलिस को नहीं लग पाया है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इन चारों को पकड़ा नहीं गया तो आने वाले समय में इनकी और भी हिम्मत बढ़ सकती हैं और विभिन्न स्थानों पर चोरी को अंजाम देंगे।

वहीं रामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में  जांच शुरू कर दी है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा पुछता की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *