रामपुर बुशहर, 22 फरवरी
शिमला जिला के रामपुर थाना के तहत एक ट्रक चालक द्वारा नाबालिक लड़की से दो बार दुष्कर्म कर गर्भवती करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने डॉक्टर की जांच के बाद ट्रक चालक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि रामपुर थाना क्षेत्र के तहत देवठी पंचायत के साथ लगते गांव की नाबालिक को बिलासपुर के एक ट्रक चालक द्वारा पहले रामपुर के खोपड़ी के समीप ट्रक में ही दुराचार किया गया । उस के बाद दोबारा रचोली नामक स्थान में ट्रक में दुराचार किया ।
नाबालिग की मां ने 21 फरवरी को रामपुर थाना में शिकायत दर्ज कर बताया है कि उसकी लड़की के साथ बिलासपुर के एक युवक ने बलात्कार किया है। नाबालिक की मां अपनी बेटी के साथ रामपुर आए थे। तो अचानक लड़की के पेट दर्द उठी । शक होने पर लड़की की मां ने बेटी से गहनता से पुछ ताछ की तो नाबालिग ने बताया कि उसे पिछले 4-5 महीनो से मासिक धर्म चक्र नहीं आ रहा है। शिकायतकर्ता की बेटी ने बताया कि बिसलासपुर का रहने वाला विशाल नाम का एक लड़का अगस्त 2023 में रामपुर आया और उससे मिला था। विशाल ने पहली बार खोपड़ी नामक स्थान में उस से दुष्कर्म किया । अगली बार ट्रक चालक ने रचोली नामक स्थान में फिर से नाबालिग से दुष्कर्म किया। लड़की ने लोक लाज के डर से इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी। अब जब लड़की का डॉक्टरी परीक्षण हुआ तो सामने आया की लड़की गर्भवती है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लड़की अभी नाबालिग बताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को गहनता से देखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है। जल्द आरोपी चालक को पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर दिया गया है।