रामपुर में महिला ने एच आर टी सी चालक पर लगाए बलात्कार करने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी 

रामपुर में महिला ने एच आर टी सी चालक पर लगाए बलात्कार करने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी 

रामपुर बुशहर, 28 जनवरी मीनाक्षी 

शिमला जिले के रामपुर में एचआरटीसी  की बस में बलात्कार, का मामला सामने आया है । 

खनेरी की महिला ने बस चालक पर जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाया है । पुलिस को दी शिकायत में महिला का आरोप है की बस चालक से उसकी मुलाकात नया बस अड्डा रामपुर में हुई और चालक ने उसे बस के अंदर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ U/S 376 आईपीसी  में मामला दर्ज किया है।

रामपुर की रहने वाली विवाहित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम  के ड्राइवर केशव राम से जान-पहचान थी। इसी का फायदा उठाकर केशवराम ने महिला को मिलने के लिए उसे बुलाया और वारदात को अंजाम दिया।

केशवराम उसे बहाने से बस के भीतर ले गया। इसके बाद वहीं उसके साथ बलात्कार किया। करीब 2 महीने पहले इस वारदात के बाद वह डरी  थी लेकिन बाद में उसने पुलिस को इस बारे में शिकायत कर दी।वहीं पुलिस ने इस पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 एसएचओ रामपुर जसवंत ने बताया कि महिला ने एचआरटीसी ड्राइवर के खिलाफ शिकायत शनिवार को दी है उन्होंने बताया कि यह मामला दो महीने पहले का है।इसको लेकर आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *