रामपुर बुशहर,27 जनवरी योगराज भारद्वाज
एसजेवीएन की लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 में गणतन्त्र दिवस परियोजना के बायल
स्थित प्रशासनिक कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि
परियोजना प्रमुख, विवेक शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में परियोजना के
अधिकारी व कर्मचारीए हिम्पैस्को एवं अनुबन्ध कर्मचारी मैसर्ज पटेल इंजीनियरिंग के
अधिकारीगण उपस्थित थे। शर्मा ने 76वें गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए इस दिवस
के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात परियोजना की गतिविधियां तथा परियोजना द्वारा
स्थानीय क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को सांझा किया तथा सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को
परियोजना की सफलता के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करने का आव्हान किया। गणतन्त्र
दिवस के उपलक्ष पर परियोजना स्तर पर आंतर विभागीय टीमों तथा हिम्पैस्को कर्मचारियों
ने तिरंगा प्रतियोगिता के दौरान देशभक्ति गीत गाकर सुन्दर प्रस्तुतियां दी। विजयी प्रतिभागियों
को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर संतोष कुमार दास, महाप्रबन्धक , अलका जसवाल, महाप्रबन्धक (आर एंड आर), धीरज गुप्ता, उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), महेन्द्र
नेगी, उप महाप्रबन्धक (पीपी एंड एम), विनोद कुमार, उप महाप्रबन्धक (सिविल), सुनील सिंह, वरि. प्रबन्धक (भू-विज्ञान), राजेन्द्र सिंह वरि. प्रबन्धक (मानव संसाधन) एवं
सभी अधिकारी व कर्मचारी एवं संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि व अन्य।