ननखड़ी के पनोली में युवाओं के लिए नशा छोड़ो खेल खेलों के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
रामपुर बुशहर, 30 अप्रैल
ननखड़ी में युवक मंडल पनोली द्वारा युवाओं के लिए नशा छोड़ो खेल खेलों के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! इस प्रतियोगिता में विभिन्न टीमें भाग ले रही है! युवाओं का होसलों बढ़ाने के लिए रविवार को मुख्यातिथि के तौर पर सेफ फाउंडेशन संस्थान के अध्यक्ष पथिक मेहता पहुंचे! इस दौरान युवाओं ने उनका स्वागत किया और खिलाड़ियों से रूबरू करवाया!
वही ं इस दौरान पथिक मेहता ने बताया कि
युवक मंडल द्वारा खेल को बढ़ावा देने और नशा छोड़ने की ये मुहिम प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि
आज के युवा जीतना ज्यादा से ज्यादा खेलो में रुचि रखेगे, उनमें टीम स्प्रिर्ट अनुशासन बढ़ेगा तथा नशे से दूर रहेंगे।
सभी युवाओं को मिलकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। मुख्य तौर पर पर्यावरण बचना, नशे के खिलाफ आंदोलन चलाना।
पेड़ पोधे लगाना, पानी के संरक्षण करना।सामाजिक जागरूकता फैलाना तथा सामाजिक कार्य के लिए एकजुट होकर युवाओं को काम करना चाहिए!
पथिक मेहता ने बताया कि आज युवाओं को अपने समाज के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है! यदि कोई युवा नशे की ग्रफत में है उसे किस तरह से बाहर निकालना है इसके लिए भी युवाओं को एक दूसरे के साथ मिलकर सहयोग करना होगा! उन्होंने कहा कि उनकी संस्थान भी हमेशा समाजिक कार्य के लिए आगे रहेगी और जो भी सहयोग करने की आवश्यकता होगी वह हमेशा तैयार रहेंगे! इस मौके पर महिलाएं भी रही मौजूद!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : पनोली में मौके पर पहुंच मुख्यातिथिमुख्यातिथि युवाओं के साथ!