रामपुर बुशहर, 13p नवम्बर
अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में लोग काफी तादाद में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं युवा मेला हड़ताल 11 नवंबर से मनाया जाता है इसी को लेकर इस बार भी जो मेला शुरू हो गया है जिसको लेकर रामपुर बुशहर में किनौरी मार्केट की एक अपनी विशेष महत्व रहता है इस मार्केट में किन्नौर से लाया सामान बेचा जाता है जिसकी खरीदारी करने के लिए
लोग लोग राज्य भर से पहुंचते हैं इस बार भी लवी मेले में व्यापारी काफी पहुंचे है ! जिन्होंने विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बेचने के लिए मेला मैदान में लाई है!
इस बार चिलगोजा बदाम अखरोट खुरमानी रतनजोत गुच्ची व अन्य कई खाने की व्यवस्था है जिनका जहां पर खूब पार किया जा रहा है जानकारी देते हुए कि नोट से आए व्यापारी ने बताया इस बार व्यापार काफी अच्छा है उन्होंने बताया बीते 2 साल पुराना काल में निकल गए इस दौरान खरीदारी करने के लिए काफी कम तादाद में लोग पहुंचे थे लेकिन इस बार काफी अच्छा लग रहा है इस बार काफी तादाद में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं! वही इस बार लवी मेले में चीलगोजा 18 सो रूपये प्रति किलो के हिसाब से बीक रहा है!
वहीं इस दौरान ऊन से बनी वस्तुओं का भी यहां पर खूब व्यापार किया जाता है! जिसमें शॉल, टोपी, दौड़ू चादरु इत्यादि कई ऐसी मशहूर वस्तुओं का व्यापार किया जाता है!
इसके साथ साथ फैशन की आज बात की जाए तो तिब्बत, आसाम वह अन्य विभिन्न स्थानों से लाए गहनों का भी खूब बार किया जाता है! जानकारी देते हुए व्यापारी ने बताया आज इनकी डिमांड अधिक बढ़ रही है ! लवी मेले में इसका खूब पार किया जाता है! उन्होंने बताया महिलाएं बड़े ही शौक से इनकी खरीदारी करती है ! उन्होंने बताया वह यहाँ पर लगभग 30 साल से इसका व्यापार करते आ रहे हैं!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : किन्नौरी मार्केट में खरीदारी करते हुए लोग!
रामपुर बुशहर : तिब्बती गहनों की सजी मार्केट!